अगर आपका बजट 30,000 रुपये तक है तो इस प्राइस रेंज में आपको तीन ऐसे स्मार्टफोन मिल जाएंगे जो 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आते हैं। Redmi Note 13 Pro 5G और Honor 90 5G के अलावा इस लिस्ट में और कौन-कौन से स्मार्टफोन शामिल हैं और इन मॉडल्स की कीमत क्या है? आइए जानते हैं।
इस प्राइस रेंज में रेडमी और ऑनर कंपनियां ग्राहकों को 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन ऑफर करती हैं। आइए जानते हैं इस रेंज में कौन-कौन से मॉडल आते हैं और इन मॉडल के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
रेडमी के इस फोन के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। mi.com के अलावा आप इस फोन को Amazon से खरीद सकते हैं। इस फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 67 वॉट टर्बोचार्ज (19 मिनट में फुल चार्ज), 200MP कैमरा सेंसर, स्नैपड्रैगन 7S जनरेशन 2 प्रोसेसर और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. इस मिड-रेंज फोन कोो फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. 200MP कैमरा के अलावा इस फोन में 5000mAh बैटरी, 6.7 इंच डिस्प्ले, 50MP सेल्फी कैमरा, एआई कैमरा फीचर्स और स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
इस रेडमी मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 27,490 रुपये खर्च करने होंगे। Mi.com के अलावा इस फोन को Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
इस रेडमी फोन में 200MP कैमरा के अलावा 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, 16MP सेल्फी कैमरा, 120 वॉट फास्ट चार्ज (19 मिनट में फुल चार्ज) सपोर्ट जैसी खूबियां मिलेंगी.