दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Redmi का यह 5G स्मार्टफोन, मिलेगी बड़ी बैटरी

स्मार्टफोन कंपनियों की लिस्ट में Xiaomi एक बड़ा नाम है। Xiaomi के पास सस्ते और महंगे हर वर्ग के यूजर्स के लिए स्मार्टफोन हैं। अब कंपनी ने एक और स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है। Xiaomi की ओर से Redmi Note 14 5G लॉन्च कर दिया गया है।

Redmi Note 14 5G लॉन्च

Redmi Note 14 5G सीरीज को कंपनी ने फिलहाल चीन के मार्केट में पेश किया है। लेकिन, भारत में जिस तरह से रेडमी की फैन फॉलोइंग है उससे उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे यहां भी लॉन्च कर सकती है।

Redmi Note 14 5G सीरीज

इसमें Redmi Note 14 Pro+ और Redmi Note 14 Pro शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है। सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्‍ड Xiaomi HyperOS पर रन करते हैं।

Redmi Note 14 5G के वेरिएंट और कीमत

इसके सबसे बेस वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, इसकी कीमत 14,300 है। और 8GB + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 16,700 रुपये है। इसका तीसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 17,900 है। इसका टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 20,300 है.

Redmi Note 14 5G के दमदार फीचर्स

Redmi Note 14 5G में शाओमी ने 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले में कंपनी ने 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

कैमरा सेटअप

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 12GB तक की LPDDR4X रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर के साथ आता है।