कम बजट में नया फोन खरीदना चाहते हैं? तो रेडमी ने आप लोगों के लिए नया फोन Redmi A3x लॉन्च कर दिया है। रेडमी के इस फोन में दमदार बैटरी और 8 जीबी रैम समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं। आइए आपको इस सस्ते फोन की कीमत और इस बजट फोन में दिए गए सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
रेडमी ने बजट सेगमेंट में ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन रेडमी ए3एक्स लॉन्च किया है। सर्कुलर कैमरा डिजाइन और ट्रांसपेरेंट मिरर ग्लास रियर पैनल वाले इस फोन की अहम खासियतों की बात करें तो कंपनी ने इस बजट फोन में Unisoc प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है।
इस रेडमी मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 3GB/64GB और 4GB/128GB. 3 जीबी वाला वेरिएंट आपको 6 हजार 999 रुपये तो वहीं 4 जीबी वाला वेरिएंट आपको 7,999 रुपये में मिल जाएगा.
फोन के पिछले हिस्से में 8 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप तो वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. इस रेडमी फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 10 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.
इसमें 6.71 इंच की HD+ रेजोल्यूशन (720 x 1,650 पिक्सल) LCD डॉट ड्रॉप स्क्रीन दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन वाई-फाई, 4G LTE, GPS और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 के साथ-साथ 3.5mm ऑडियो जैक को भी सपोर्ट करता है।
इस फोन में Unisoc T603 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4 GB LPDDR4X रैम है जिसे 4 GB वर्चुअल रैम की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए फोन में 128 GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज है जिसे microSD कार्ड से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।