Redmi स्मार्ट फायर टीवी 4K सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। रेडमी की यह लेटेस्ट स्मार्ट सीरीज दो स्क्रीन साइज- 43 इंच और 55 इंच में आती है। रेडमी की यह नई टीवी सीरीज बेजल-लेस डिजाइन, एलेक्सा वॉयस फीचर के साथ रिमोट, MEMC तकनीक के साथ आती है।
कंपनी ने अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज में बेजल-लेस डिजाइन, 4K रिजॉल्यूशन वाला HDR डिस्प्ले, MEMC टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए हैं। रेडमी के इस नए स्मार्ट टीवी की पहली सेल 18 सितंबर को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल पर की जाएगी।
Redmi स्मार्ट फायर टीवी दो स्क्रीन साइज़ में आता है - 43 इंच और 55 इंच। इस स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 55 इंच मॉडल की कीमत 34,499 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी की पहली सेल में कंपनी ICICI बैंक पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।
इस स्मार्ट TV का डिस्प्ले 4K HDR सपोर्ट करता है जिससे यूजर्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने अपनी स्मार्ट TV सीरीज में विविड कलर, MEMC टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए हैं। इस स्मार्ट TV का डिस्प्ले रेजोल्यूशन 3840*2160 पिक्सल है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है
इस नई स्मार्ट TV सीरीज के 43 इंच मॉडल में 24W स्पीकर हैं और 55 इंच मॉडल 30W स्पीकर के साथ आता है। इसमें डॉल्बी ऑडियो, DTS-HD और DTS एक्स, ऑडियो के लिए 3D साउंड इफेक्ट जैसे फीचर्स भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V5.0, डुअल बैंड Wi-Fi, HDMI 2.1 पोर्ट, USB पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।
यह स्मार्ट TV 64 बिट क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट है। कंपनी ने इस TV में Amazon Fire TV OS 7 का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी सीरीज में एलेक्सा वॉयस फीचर वाला रिमोट भी मिलता है।