भारत में नए-नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं. इस सेगमेंट में अब बजाज ऑटो, TVS, Ola और Ather जैसी कंपनियां उतर चुकी हैं। ऐसे में अब रॉयल एनफील्ड भी ईवी सेगमेंट में उतर गई है। कंपनी ने इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA मोटर शो से पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली C6 पेश की है
जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रॉयल एनफील्डने इसके लिए एक नए सब्सिडियरी को बनाया है, जिसे कंपनी ने ‘Flying Flea’ नाम दिया है. इसके तहत कंपनी ने अपने पहली इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर ‘C6‘ मॉडल से पर्दा उठाया है।
रॉयल एनफील्ड की नई इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन आपको 40 के दशक की याद दिलाएगा। इसका डिजाइन मौजूदा बाइक्स के डिजाइन से बिल्कुल अलग है इस बाइक का डिजाइन भले ही पुराने अंदाज में है लेकिन इसमें तकनीक बिल्कुल नई है। कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें फीचर्स शामिल करेगी
EICMA 2024 में सिर्फ Royal Enfield FF.C6 को पेश किया गया है। लेकिन इसकी बैटरी से लेकर चार्जिंग के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने कई नये फीचर्स को शामिल किया गया। इस बाइक में टचस्क्रीन वाला स्पीडोमीटर दिया है
EICMA 2024 में पेश किए गए वर्जन में सिर्फ सिंगल सीट ही देखने को मिली है लेकिन लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें रियर सीट को ऑप्शन तौर पर दिया जाएगा। Flying Flea C6 बाइक में सेफ्टी के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
इसे अभी रॉयल एनफील्ड ने पेश किया है। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को भी भारत मोबिलिटी 2025 के दौरान लॉन्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक को 2026 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है।