
फ्रिज आज मानव जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। शायद ही कोई घर होगा जिसमें रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल न होता हो. खासतौर पर गर्मी के मौसम में रेफ्रिजरेटर बहुत जरूरी हो जाता है। इसका प्रयोग करके आप ठंडा पानी भी पी सकते हैं. जिससे वहां खाद्य सामग्री भी सुरक्षित रखी जा सके।
दरअसल, जब कंप्रेसर रेफ्रिजरेंट को लगातार घुमाता है तो रेफ्रिजरेटर का पिछला हिस्सा गर्म होने लगता है जब ऐसा होता है तो कंडेनसर कॉइल सिकुड़ने लगती हैं इनके सिकुड़ने से गैस का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और वह बाहर नहीं निकल पाती। एक सीमा के बाद यह दबाव खतरनाक विस्फोट का रूप ले लेता है
आपको बता दें कि वास्तव में फ्रिज नहीं, फ्रिज का एक पार्ट फटता है इसमें एक पम्प होता है और एक मोटर लगी होती है। ये मोटर पम्प के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल्स में भेजती है। जैसे ही ये गैस ठंडी होकर तरल पदार्थ अथवा लिक्विड में बदलती है, यह तो हुआ फ्रिज के काम करने का सामान्य तरीका।
यदि आपके घर में 10 साल से अधिक पुराना फ्रिज रखा हुआ है और उसे काम में लाया जा रहा है तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। फ्रिज जितना ज्यादा पुराना होता जाता है, उसमें विस्फोट होने का खतरा भी उतना ही ज्यादा बढ़ सकता है। पुराने फ्रिज के साथ आपको अधिक सावधानी बरतने
फ्रिज की आवाज से आपको पता चल जाएगा कि यह ठीक है या नहीं। अगर आपको कंप्रेसर से एक जैसी आवाज सुनाई दे तो इसका मतलब है कि यह ठीक है। यदि कंप्रेसर बहुत तेज़ आवाज़ कर रहा है या बिल्कुल भी आवाज़ नहीं कर रहा है, अगर फ्रिज 10 साल से ज्यादा पुराना है तो समय-समय पर इसकी जांच कराते रहें।
फ्रिज को दीवार से सटाकर न रखें। फ्रिज और दीवार के बीच पर्याप्त जगह होनी चाहिए। अगर फ्रिज चीजों को ठीक से ठंडा नहीं कर रहा है तो आपको तकनीशियन को बुलाना चाहिए। अगर फ्रिज के पीछे से अत्यधिक गर्मी आ रही है तो इसे नजरअंदाज करना सही नहीं होगा।