
अगर आपके घर में भी एसी लगा हुआ हैं। तो क्या आप जानते हैं कि बारिश में किस तापमान पर AC चलाना चाहिए? और क्या भारी बारिश के दौरान AC चलाना सही है या नहीं? जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी...
मॉनसून शुरू हो चुका है और देशभर में जमकर बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर तापमान फिर से ठंडा हो गया है. हालांकि, बारिश के बाद मौसम में काफी नमी हो गई है, जिसके कारण हमें न चाहते हुए भी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
उमस से बचने के लिए AC सबसे अच्छा विकल्प है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश में किस तापमान पर एसी चलाना सही है? अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे और कुछ बोनस टिप्स भी देंगे. जिससे आप इस उमस भरे मौसम में भी ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं।
कई लोग जून के महीने में 20 से 24 डिग्री या कभी-कभी 20 डिग्री से भी कम तापमान पर एसी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, पिछले महीने एसी फटने की भी कई घटनाएं सामने आई थीं. और एसी के आदर्श तापमान के बारे में कहा था कि इसका इस्तेमाल 24 डिग्री के तापमान पर करना चाहिए।
हालाँकि, अब कुछ स्थानों पर बारिश के मौसम में तापमान 24 डिग्री पर काफी ठंडा रहता है। इसलिए मानसून के दौरान तापमान में बदलाव होना जरूरी है। वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के मौसम में आपको हमेशा 26 डिग्री से 28 डिग्री तापमान पर एसी का इस्तेमाल करना चाहिए।
कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बारिश बहुत तेज है तो अपने एयर कंडीशनर को ऑफ कर दें। हमने आपको खबर की शुरुआत ने एक बोनस टिप देने के बारे में भी बताया था, तो आपको बता दें बारिश के मौसम में जब भी आप AC का इस्तेमाल करें तो बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा ड्राई मोड यूज करें।