Samsung ला रहा Flip स्मार्टफोन का सबसे सस्ता मॉडल, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Samsung ने सस्ते Flip फोन की तैयारी कर ली है। अब हर कोई सैमसंग के फ्लिप स्मार्टफोन को अफोर्ड कर पाएगा। कंपनी ने हाल ही में Galaxy Z Fold 6 का स्पेशल एडीशन ग्लोबली पेश किया है। अब कंपनी सस्ते फ्लिप स्मार्टफोन पर फोकस करने वाली है।

सस्ते फ्लिप फोन की तैयारी

दक्षिण कोरियाई माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक टिप्स्टर ने सैमसंग के इस सस्ते फ्लिप फोन की डिटेल्स शेयर की है। टिप्स्टर ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे सस्ता Flip फोन होगा। Galaxy S सीरीज की तरह की कंपनी अपने फ्लिप फोन के लिए भी अफोर्डेबल FE मॉडल लाने की तैयारी में है।

Galaxy Z Flip का डिजाइन

यह सस्ता फ्लिप फोन अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल सैमसंग के इस सस्ते फ्लिप फोन के बारे में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। फोन के मॉडल नंबर समेत अन्य जानकारी भी अभी स्पष्ट नहीं है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition

हाल में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेशल एडिशन के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.50 इंच के प्राइमरी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

बैटरी

इसमें 4,400mAh की बैटरी के साथ वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है।

कैमरा सेटअप

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 200MP का मेन, 12MP का सेकेंडरी और 10MP का तीसरा कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसमें 10MP का मुख्य और 4MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।