Samsung ने लॉन्च किया QLED 4K TV, घर बन जाएगा सिनेमा हॉल

अगर आप हाल ही में नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं। और यदि आप कोई अच्छा स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं। तो Samsung ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना दमदार फीचर्स वाला QLED 4K TV पेश किया हैं। जानिए कीमत के बारे में...

Samsung 2024 QLED 4K TV series

Samsung 2024 QLED 4K TV सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है, जिसकी शुरुआती कीमत 65,990 रुपये है। इस नई सीरीज में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. यह टीवी तीन साइज- 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच में आता है।

2024 QLED 4K TV सीरीज

सैमसंग ने भारत में नई 2024 QLED 4K TV सीरीज लॉन्च की है जिसकी शुरुआती कीमत 65,990 रुपये है। इस नई सीरीज में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. यह टीवी तीन साइज- 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच में आता है। आप इसे Amazon.in और Samsung.com पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Samsung 2024 QLED 4K TV features

सैमसंग की 2024 QLED 4K टीवी सीरीज पावरफुल प्रोसेसर क्वांटम प्रोसेसर लाइट 4K के साथ आती है। यह विशेष तकनीक क्वांटम डॉट और क्वांटम एचडीआर की मदद से 100% रंगों का वास्तविक अनुभव देती है। यह तकनीक कम रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरों को भी 4K जितनी शार्प और क्रिस्प बनाती है।

Samsung 2024 QLED 4K TV series design

सैमसंग की 2024 QLED 4K टीवी सीरीज़ बहुत पतली और खूबसूरत है। इस सीरीज की एक और खास बात यह है कि यह पर्यावरण अनुकूल भी है। इसका रिमोट सूरज की रोशनी से चार्ज हो जाता है, इसके अलावा, यह टीवी एआई एनर्जी मोड नामक तकनीक के साथ कम बिजली की खपत भी करता है।

QLED 4K TV Sound

अगर इस स्मार्ट टीवी कीखूबियों की बात करें तों आपको बता दें कि 2024 के सैमसंग QLED 4K टीवी में क्यू-सिम्फनी, ओटीएस लाइट और Adaptive Sound जैसे फीचर्स हैं, जो आपको मूवी देखते समय ऐसा महसूस कराएंगे जैसे सब कुछ सच में हो रहा है। जिससे आप फिल्म में पूरी तरह से खो जाते हैं।