Samsung ने अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन - गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 लॉन्च किए हैं। ये नए फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दमदार फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आते हैं, जो फोल्डेबल फोन बाजार में अपना दबदबा बनाए रखते हैं। जानिए कीमत के बारे में...
Samsung Galaxy Z Flip 6 (12GB RAM+256GB स्टोरेज) की कीमत ₹109,999 और Samsung Galaxy Z Fold 6 (12GB RAM+256GB स्टोरेज) की कीमत ₹164,999 से शुरू होती है. Flip 6 के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है. 512GB वेरिएंट की कीमत 1,76,999 रुपये, 1TB वेरिएंट की कीमत 2,00,999 रुपये है.
Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6, खासतौर से Samsung के लिए बनाए गए लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर चलते हैं. दोनों फोन में Samsung की Galaxy AI खूबियाँ और Google के Circle to Search फीचर और Gemini AI चैटबॉट दिए गए हैं, जो इस्तेमाल करने में आसान और स्मार्ट अनुभव देते हैं.
Galaxy Z Fold 6: नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो कलर में उपलब्ध है. इसके अलावा ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त आप इसे क्राफ्टेड ब्लैक और व्हाइट कलर में भी ले सकते हैं. Galaxy Z Flip 6: ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और यलो कलर में आता है. ऑनलाइन ऑर्डर करने पर आप इसे पीच कलर में भी ले सकते हैं.
Galaxy Z Fold 6 में बाहरी तरफ की स्क्रीन 6.3 इंच की HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, खुलने पर अंदर एक बड़ी 7.6 इंच की QXGA+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,856x2,160 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 374ppi है.
स्टोरेज के लिए कई विकल्प हैं, जो 1TB तक जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC जैसे फीचर्स हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में 4,400mAh की बैटरी है। इस फोन को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP48 रेटिंग मिली है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।