Samsung के इस 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, बार - बार नहीं मिलता ऐसा मौका

Amazon पर इलेक्ट्रॉनिक फेस्टिव सेल चल रही है और सेल में ग्राहकों को भारी छूट का फायदा दिया जा रहा है. सेल में कई बड़े ब्रांड्स को ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है, लेकिन बेस्ट ऑफर पर नजर डालें तो Samsung Galaxy M35 5G को भी कम कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

samsung m35 5g

सैमसंग फोन के शौकीन भी बड़ी संख्या में हैं। जब एंड्रॉइड फोन खरीदने की बात आती है तो सैमसंग का नाम भी लोगों की जुबान पर रहता है। हर कोई चाहता है कि उसकी खरीदारी पर थोड़ा डिस्काउंट मिल जाए तो अच्छी डील होगी। अगर आपको भी अब नए फोन की जरूरत है तो Amazon पर अच्छा मौका मिल सकता है।

samsung m35 5g price

लाइव ऑफर बैनर से पता चला है कि ग्राहक Samsung Galaxy M35 5G को 24,499 रुपये की जगह 19,999 रुपये में घर ला सकते हैं. खास बात यह है कि इसके बाद भी कंपनी फोन को 17,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने का मौका दे रही है।

स्टोरेज

इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जाएगा. फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

डिस्प्ले

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

कैमरा

इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा (f/1.8) और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस (f/2.2) वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो (f/2.4) कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसमें 6,000mAh की बैटरी है.