Samsung Galaxy S25 Ultra को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। संभावना है कि सैमसंग इस फोन को फरवरी में अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करेगा। वहीं, सैमसंग इस इवेंट में कुछ और गैजेट्स लॉन्च कर सकता है।
Samsung अपनी सबसे लोकप्रिय S सीरीज का नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग की इस सीरीज में अब तक का सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर दिया जाएगा। अगर आपको गैलेक्सी एस सीरीज पसंद है तो हम आपको गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Galaxy S25 Ultra फोन को लेकर टिप्सटर iceuniverse ने काफी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं. जिसमें गैलेक्सी S25 अल्ट्रा से जुड़ी कई सारी जानकारी शेयर की गई हैं.
सैमसंग अपने स्मार्टफ़ोन में इन-हाउस विकसित Exynos और आयामी चिपसेट प्रदान करता है। लेकिन सैमसंग अपनी प्रीमियम S सीरीज में क्वालकॉम का चिपसेट ऑफर करता है। टिपस्टर के मुताबिक, कंपनी Samsung S25 Ultra में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देगी।
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग इस फोन को फरवरी में अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करें. वहीं इस इवेंट में सैमसंग कुछ ओर गैजेट्स लॉन्च कर सकती है. सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बेस वेरिएंट की प्राइस 1 लाख 20 हजार रुपए के आसपास हो सकती है
इस फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और दो टेलीफोटो लेंस 3 ऑप्टिकल जूम के साथ और दूसरा 10x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 5,500mAh की बैटरी मिलेगी. जो 65W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.