Samsung ने कम बजट में नया फोन तलाश रहे ग्राहकों के लिए Galaxy M15 5G Prime Edition लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या फीचर्स दिए गए हैं और इस फोन के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
सैमसंग ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
डिस्प्ले: इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.5 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन मिलेगी. प्रोसेसर: इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. ऑपरेटिंग सिस्टम: ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड वन यूआई 6.0 पर काम करता है.
कैमरा : फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साथ में 5 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर सेल्फी के लिए मिलेगा बैटरी: सैमसंग गैलेक्सी एम15 5G प्राइम एडिशन में जान फूंकने के लिए 6000mAh की बैटरी दी है
सिक्योरिटी के लिए फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी: फोन में 4G LTE, डुअल 5G, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक शामिल है. डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.1 x 76.8 x 9.3mm है और इस फोन का वजन 217 ग्राम है.
सैमसंग के इस फोन के 4GB/128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 है. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Amazon से खरीद पाएंगे। इसको ब्लू टोपाज, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे रंग में खरीदा जा सकता है।