लॉन्च से पहले ही लीक हुए Samsung के इस धासूं फोन के फीचर्स, जानिए कैसा होगा कैमरा और बैटरी

Samsung Galaxy A06 जल्द लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग का यह आगामी फोन एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा और लॉन्च से पहले ही फोन के कई स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। कंपनी की वेबसाइट पर फोन का सपोर्ट पेज भी देखा गया है, जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा

samsung a06 design

टिप्सटर स्टीव हेमरस्टोफ़र (@OnLeaks) ने GizNext के सहयोग से Samsung Galaxy A06 के डिज़ाइन रेंडर लीक किए हैं। आने वाले फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है। लीक रिपोर्ट को देखकर कहा जा रहा है कि फोन में वॉटरड्रॉप-स्टाइल कटआउट के साथ फ्लैट डिस्प्ले होगा जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

samsung a06 के कैमरा फीचर्स

पावर बटन और वॉल्यूम बटन सैमसंग गैलेक्सी A06 के दाईं ओर स्थित हैं, और वे कुंजी द्वीप के शीर्ष पर स्थित हैं जो गैलेक्सी A55 और गैलेक्सी A35 पर भी देखा जाता है। इसके अलावा, रियर पैनल पर ग्लॉसी फिनिश है और हम एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप भी देख सकते हैं।

samsung a06 specifications

लीक हुए डिवाइस रेंडर्स में रियर पैनल के नीचे सैमसंग लोगो के अलावा फोन पर कोई अन्य ब्रांडिंग नजर नहीं आ रही है। सैमसंग गैलेक्सी A06 के निचले किनारे पर एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल है।

Samsung Galaxy A06 के संभावित फीचर्स…

Samsung Galaxy A06 में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन होगी और यह MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस होगा। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 6GB रैम से लैस होगा और इनबिल्ट स्टोरेज या अन्य मेमोरी स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

मिलेगी दमदार बैटरी

फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। हालाँकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके कैमरे कितने पिक्सल सेंसर के साथ आएंगे। इसके अलावा, यह भी पता चला है कि आगामी फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा और यह 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।