दरअसल, Amazon की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन पर भारी छूट मिल रही है। ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने या नया खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए।
सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत भारत में 18,000 रुपये कम कर दी गई है। अब आप स्मार्टफोन के बेस 8GB/128GB वेरिएंट को 74,999 रुपये की लॉन्च कीमत के बजाय सिर्फ 56,920 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि यह डील सीमित समय के लिए ही है।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी एआई स्मार्टफोन फिलहाल अमेजन पर बिना किसी बैंक ऑफर के 56,920 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि, इसके अलावा सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, फ्लिपकार्ट पर कुछ डिस्काउंट ऑफर भी देखने को मिल रहे हैं।
बेस मॉडल के साथ 8GB/256GB वैरिएंट अब 79,999 रुपये की जगह 56,920 रुपये में बिक रहा है, जबकि गैलेक्सी S24 का 12GB/512GB मॉडल 67,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं कंपनी SBI क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए फोन खरीदने पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है।
इसमें आपको One UI 6.1 के साथ Android 14 देखने को मिलता है। इस फोन को सात साल तक Android OS अपडेट और सात साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाले हैं। इसमें 120Hz की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ एक बड़ा 6.2-इंच FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले भी है।
इसमें 4,000 mAh की बैटरी है। इमेजिंग के लिए, OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12MP के सेल्फी कैमरे और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।