अगर आप भी सैमसंग का कोई दमदार फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी का सबसे महंगा फोन फिलहाल 20 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। भूलकर भी इस बेहतरीन डील को मिस न करें. आइए जानते हैं Galaxy S24 Ultra की कीमत और शानदार डील्स के बारे में...
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन की कीमत में सीमित समय के लिए कटौती की घोषणा की है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि Samsung Galaxy S24 Ultra कंपनी का फ्लैगशिप फोन है और इसमें Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं। इस दौरान फोन पर 20,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
इस फोन को भारतीय बाजार में 1,29,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर 8,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिल रहा है। ग्राहक 24 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी चुन सकते हैं।
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 5जी में गैलेक्सी एआई फीचर्स दिए गए हैं, इसमें टेक्स्ट को सारांशित करने के लिए इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट और नोट असिस्ट भी है। इसमें ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, स्पीच-टू-टेक्स्ट तकनीक भी है, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में गूगल के साथ 'सर्कल टू सर्च' भी है।
गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में सबसे खास इसका कैमरा है। इसमें 5x ऑप्टिकल जूम वाला क्वाड टेली सिस्टम दिया गया है, जो 50MP लेंस के साथ काम करता है। इसमें 100x डिजिटल जूम भी दिया गया है। इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP टेलीफोटो लेंस के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
डिवाइस में 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। देखा जाए तो इस वक्त Android सेगमेंट में ये डिवाइस बेस्ट ऑप्शन बना हुआ है।