Samsung का सबसे महंगा फोन हुआ बेहद सस्ता, खरीदने के लिए टुट पड़े लोग

अगर आपको सैमसंग के फोन पसंद हैं और आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ऑनलाइन एक खास फोन बेहद कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। दरअसल, गैलेक्सी एस24 की कीमत में कटौती की गई है।

samsung Galaxy S24 discount

सैमसंग के डिवाइस हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन कंपनी के कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो काफी महंगे होते हैं। लेकिन देखा गया है कि जो चीजें महंगी होती हैं या हमारी पहुंच से बाहर होती हैं, वही हमें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। लेकिन कम बजट के चलते हम सस्ते फोन ही खरीदते हैं।

samsung Galaxy S24 offer

सैमसंग गैलेक्सी एस24 को सिर्फ 62,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जब इसे पहली बार लॉन्च किया गया था, तब फोन की कीमत 74,999 रुपये थी। अगर आप चाहें तो इसे 24 महीने की फ्री EMI पर भी घर ला सकते हैं। साथ ही Axis बैंक का फ्लिपकार्ट कार्ड है तो आपको 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

फीचर्स

फीचर्स के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी S24 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसकी ब्राइटनेस 2600 निट्स तक की पीक मिलती है। यह प्रीमियम स्मार्टफोन 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ Exynos चिपसेट से लैस है।

कैमरा फीचर्स

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।

बैटरी

पावर के लिए सैमसंग के इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. धूल और पानी से बचाव के लिए यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है.