Samsung का ये दमदार स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, जानिए कितनी हैं कीमत

Samsung Galaxy F55 5G आज भारत में लॉन्च हो गया है। पहले कंपनी इस फोन को महीने की शुरुआत में लॉन्च करने वाली थी लेकिन सैमसंग ने फोन की लॉन्चिंग को महीने के अंत तक के लिए टाल दिया। आख़िरकार आज कंपनी ने इसे कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक...

Samsung Galaxy F55 5G launch Price in india

डिवाइस का सबसे हाइलाइटेड इसका Vegan लेदर बैक पैनल डिजाइन है। इसे ‘2024 का सबसे हल्का लेदर डिजाइन वाला स्मार्टफोन’ भी कहा जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी F55 5G को गैलेक्सी C55 5G का रीब्रांडेड मॉडल कहा जा रहा है,

Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी F55 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है,

Samsung Galaxy F55 5G के कैमरा फीचर्स

कैमरे के मामले में भी यह फोन काफी शानदार है। गैलेक्सी डिवाइस में OIS के साथ 50 MP प्राइमरी सेंसर, 5 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 MP मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में गैलेक्सी फोन में 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन रील्स बनाने वालों के लिए बेस्ट है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

बात अगर कनेक्टिविटी फीचर्स की करें तो डिवाइस में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G LTE, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन एंड्रॉइड 14-आधारित वन यूआई 6.1 चलाता है जिसमें सैमसंग चार साल के एंड्रॉइड ओएस अपडेट और पांच साल के नियमित पैच का वादा करता है।

Samsung Galaxy F55 5G की भारत में कीमत

भारत में गैलेक्सी F55 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है।