Samsung के प्रीमियम फोन की कीमत में हुई भारी गिरावट, धड़ाधड़ खरीदने लगे लोग

अगर आप सैमसंग के महंगे फोन को काफी कम कीमत में खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खास ऑफर दिया जा रहा है। ऑफर के तहत Galaxy S23 को लगभग आधी कीमत पर घर लाया जा सकता है.

कीमत

Galaxy S23 5G को 89,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल यह फोन फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 49,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस पर सीधे 44% का डिस्काउंट पाया जा सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक दिया जाएगा

एक्सचेंज ऑफर

इसके अलावा अगर आपके पास कोई पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है और आप उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको एक्सचेंज बोनस पर 40,000 रुपये की छूट मिलेगी. हालाँकि, छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है।

क्या है खासियत?

सैमसंग गैलेक्सी S23 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.1 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस टॉप दिया गया है। इस फोन का बैक पैनल ग्लास डिजाइन के साथ आता है और यह IP68 रेटिंग सर्टिफाइड स्मार्टफोन है।

रैम

इस फोन में 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है. इस फोन को Galaxy AI का भी सपोर्ट भी मिलता है. ऐसे में ग्राहक सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट और फोटो असिस्ट जैसे फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे.

कैमरा

इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है। सैमसंग के इस फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। Samsung Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी है और यह 25W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।