Samsung के इस जबरदस्त स्मार्टफोन पर मिल रही 20000 की भारी छूट, फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कि Samsung Galaxy S24 Plus 5G को Flipkart पर 20,000 रुपये के भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा इस पर अलग से कैशबैक का भी लाभ उठाया जा सकता है।

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस फ्लिपकार्ट पर 79,999 रुपये (12GB + 256GB) में उपलब्ध है. वेबसाइट पर फोन के 12GB + 512GB की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक सैमसंग S24 प्लस फोन को कोबाल्ट वॉयलेट और ओनिक्स ब्लैक शेड में खरीद सकते हैं.

बैंक ऑफर्स

इसके बेस वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 20,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। इस पर मिलने वाले बैंक ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के जरिए इस पर 8,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

यूपीआई से पेमेंट

अगर आप Flipkart UPI से पेमेंट करते हैं तो आपको 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। ऑफर के तहत फोन के 512GB वेरिएंट पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट नो-ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए 10,000 रुपये की छूट मिल सकती है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24+ में 6.7 इंच क्वाड HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल और 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है।

बैटरी

पावर के लिए Samsung Galaxy S24+ में 4900mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है.