अगर आप बिजली बिल, मीटर, रीडिंग या बिजली संबंधी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम आएगी। इसके बाद आपको किसी भी समस्या के लिए बिजली विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आप घर बैठे किसी भी समस्या की शिकायत कर सकेंगे।
हर किसी के साथ कभी ना कभी ऐसा होता है कि बिजली का बिल महीनों तक या एक महीनें नहीं आता है. ऐसे में लोगों को टेंशन हो जाती है कि कई महीनों का बिल एक साथ आ गया तो कैसे भरेंगे. इसके अलावा मीटर की रीडिंग या बिल ही गलत आ जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई परेशानी आती है तो परेशान ना हों.
अगर आप वॉट्सऐप पर सब जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो वॉट्सऐप पर न्यू चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सर्चबार में ये नंबर लिख कर सर्च करें- 8010957826 आपको नीचे ‘Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd’ की चैट का ऑप्शन शो हो जाएगा. इस पर क्लिक करें और चैट शुरू करें.
चैट में जाकर Hi का मैसेज लिख कर सेंड करें. इसके बाद आपको भाषा सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. अपनी भाषा सलेक्ट करें और बातचीत को आगे बढ़ाएं. How can I help you today का मैसेज आने पर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर आपको कई सारी सर्विस के ऑप्शन शो हो जाएंगे.
अपना वॉट्सऐप खोलें, न्यू चैट में ये नंबर 8745999808 डालें, नीचे आपको BSES Yamuna Power Limited प्रोफाइल शो हो जाएगी. इस पर क्लिक करें और Hi मैसज लिखकर सेंड कर दें.
इसके बाद लिस्ट के ऑप्शन पर जाएं. अगर मीटर की रीडिंग देखना चाहते हैं तो मीटर रीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. सेंड के ऑप्शन जाने के बाद यहां आपसे 9 डिजिट का CA नंबर मांगा जाएगा. अपना सीए नंबर लिखें और सेंड कर दें. इसके बाद बिजली मीटर की रीडिंग स्क्रीन पर आ जाएगी.