WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। लेकिन WhatsApp पर घोटाले के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में खुद को सेफ रखना बेहद जरूरी हो जाता है. हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताते हैं, जिससे आप व्हाट्सएप पर होने वाले स्कैम से बच सकते हैं।
अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से मैसेज आए तो उसे खोलने से पहले थोड़ा सोच लें। विशेषकर यदि इसमें कोई लिंक या अनुलग्नक हो। ऐसे संदेशों में अक्सर फ़िशिंग लिंक होते हैं, जिन पर क्लिक करने से आपका डेटा चोरी हो सकता है।
OTP यानी कि One Time Password आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए होता है. इसे कभी भी किसी के साथ शेयर न करें, चाहे वह बैंक का कर्मचारी ही क्यों न हो. इससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है.
WhatsApp को हमेशा Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें. किसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड किए गए ऐप में मालवेयर हो सकता है, जो आपके डेटा को चुरा सकता है.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक अतिरिक्त सुरक्षा लेयर है जो आपके WhatsApp अकाउंट को सुरक्षित रखता है. इसे चालू करने के लिए WhatsApp सेटिंग्स में जाएं और 'अकाउंट' पर क्लिक करें.
अगर आपको कोई मैसेज फॉरवर्ड किया जाता है, तो उस पर आसानी से विश्वास न करें. हमेशा सोर्स की जांच करें और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले दो बार सोचें.