Google ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर तैयार किया है। इसके लॉन्च के बाद यूजर्स को फोन में फोटो ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। आप सिर्फ बोलकर ही फोन से कोई भी फोटो या वीडियो निकाल सकेंगे। इस फीचर की मदद से आप बोलकर कोई भी फोटो निकाल सकेंगे।
फोन की गैलरी से फोटो ढूंढना बहुत मुश्किल काम है। हालाँकि, Google ने अब उपयोगकर्ताओं की इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है। Google Photos जल्द ही एक नया AI फीचर लाने जा रहा है। इसकी घोषणा गुरुवार को की गई. ASK Photos फीचर अब Google Photos में उपलब्ध कराया जाएगा।
Google Photos के इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर को फोटो से जुड़ी जानकारी Google AI जेमिनी को देनी होगी। फोटो जानकारी के आधार पर, जेमिनी को गैलरी में कोई भी फोटो मिल जाएगी। Google Photos का यह नया AI फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Google ने ब्लॉग पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कंपनी ने नए Google Photos फीचर की घोषणा की है. फिलहाल इसका परीक्षण गूगल लैब में किया जा रहा है। इसे कुछ ही फोन में जारी किया गया है। अमेरिका के कुछ यूजर्स के फोन में यह फीचर सेट किया गया है। इसे सभी स्मार्टफोन पर लागू कर दिया जाएगा।
Google Photos ऐप के दाईं ओर एक सर्च आइकन मौजूद होगा। इस पर क्लिक करते ही मिथुन राशि वाले सक्रिय हो जाएंगे। ऐसे में आप बोलकर तस्वीर से जुड़ी जानकारी बताएंगे और कुछ ही सेकेंड में वह तस्वीर आपके सामने खुल जाएगी.
कंपनी का कहना है कि AI से मांगी गई तस्वीरों और वीडियो को कोई इंसान नहीं देखेगा। यह पूरी तरह से प्रोटेक्टिव होगा। ASK Photos के फीचर के साथ-साथ शिकायतों का भी एक सेक्शन दिया जाएगा, जिस पर यूजर्स अपने सवाल पूछ सकेंगे।