वाहन को रोकने के लिए सही तकनीक और संयोजन का उपयोग करके आप पेट्रोल बचा सकते हैं और ब्रेकिंग सिस्टम पर भी कम दबाव डाल सकते हैं। सही विधि जानने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना जरूरी है:
अगर गाड़ी की गति कम है (जैसे ट्रैफिक में), तो पहले क्लच दबाएं और फिर ब्रेक का इस्तेमाल करें. इससे इंजन बंद नहीं होगा और गाड़ी धीरे-धीरे रुकेगी.
अगर गाड़ी तेज गति से चल रही है तो गाड़ी की स्पीड कम करने के लिए पहले ब्रेक दबाएं और फिर क्लच का इस्तेमाल करें। इससे इंजन की स्पीड और पहियों की स्पीड एक समान रहेगी और आप पेट्रोल की बचत कर सकेंगे। यह विधि बिना बल लगाए वाहन को रोकने में मदद करती है।
जब सड़क खाली हो और आप गति धीमी करना चाहते हों, तो ब्रेक कम लगाते हुए गियर कम करें (उदाहरण के लिए चौथे से तीसरे गियर तक)। इसे इंजन ब्रेकिंग कहते हैं और इससे ईंधन की खपत भी कम होती है।
धीमी स्पीड पर: पहले क्लच फिर ब्रेक तेज़ स्पीड पर: पहले ब्रेक फिर क्लच यह कॉम्बिनेशन इंजन को अधिकतम उपयोग में लाकर ईंधन की खपत को कम करने में मदद करता है.
नियमित रूप से गाड़ी की सर्विस कराना जरूरी है। साफ एयर फिल्टर और ठीक से ट्यून किया हुआ इंजन बेहतर माइलेज देता है।