QLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये धासूं फीचर्स वाला Smart TV, कीमत भी है बेहद कम

Wobble Google TV में ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, इस स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज भी है। इस स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, एचडीएमआई 2.0, यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंस भी मिलता है।

Smart TV price

कंपनी Wobble ने नया Google TV लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में कई ऐसे शानदार फीचर्स दिए हैं जो आपको अन्य कंपनियों के स्मार्ट टीवी में नहीं मिलते हैं। Wobble के इस स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। यह स्मार्ट TV 43, 50 और 55 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है।

Wobble स्मार्ट टीवी के फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, QLED डिस्प्ले, डॉल्बी विजन ऑटोमैटिक जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्ट टीवी से यूजर्स का व्यूइंग एक्सपीरियंस अलग होगा। Wobble का यह स्मार्ट टीवी QLED और UHD ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Wobble स्मार्ट टीवी का डिजाइन

यह स्मार्ट TV फ्रेम लेस डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जो 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। इसमें माइक्रो डिमिंग और मोशन फ्रेम स्टेबलाइजेशन फीचर दिया गया है। साथ ही स्मार्ट TV में यूजर्स को मूवी और अपने पसंदीदा शो देखते समय बेहतरीन कलर कॉम्बिनेशन मिलेगा।

wobble smart tv

स्मार्ट TV में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देने के लिए HiFi स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है। ये शक्तिशाली स्पीकर उपयोगकर्ताओं को प्रभावशाली साउंडस्केप प्रदान करते हैं। इस बेहतरीन साउंड क्वालिटी से मूवी और गेम्स का मजा दोगुना हो जाता है।

Wobble स्मार्ट टीवी की प्राइस

कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी को QLED ऑप्शन में 43, 50 और 55 इंच में, जबकि UHD में 32, 43, 50 और 55 इंच के ऑप्शन में पेश किया है. Wobble स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है. जिसे आप ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं.