आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। लेकिन फोन को बार-बार चार्ज करना परेशानी हो सकती है। लेकिन कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं। जानिए उन 5 सेटिंग्स के बारे में जिन्हें बंद करके आप बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।
ऑटो-ब्राइटनेस सुविधा आपके आस-पास की रोशनी के अनुसार आपके फोन की स्क्रीन की चमक को स्वचालित रूप से समायोजित करती है। यह सुविधा बैटरी को जल्दी खत्म कर सकती है। आप स्क्रीन की चमक को मैन्युअल रूप से कम करके बैटरी बचा सकते हैं।
उच्च ताज़ा दर स्क्रीन पर एनीमेशन और स्क्रॉलिंग को बहुत आसान बनाती है। इसे इनेबल करने पर फोन इस्तेमाल करने में तो अच्छा लगता है लेकिन यह फीचर बैटरी को बहुत जल्दी खत्म कर देता है। अगर आप लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं तो इसे कम कर सकते हैं।
जब आप लोकेशन सर्विस ऑन रखते हैं तो आपका स्मार्टफोन लगातार आपकी लोकेशन ट्रैक करता रहता है, जिससे बैटरी की खपत होती है। इसलिए जब आपको इसकी आवश्यकता न हो तो इसे बंद कर दें। इससे बैटरी की बचत होगी.
हर बार नोटिफिकेशन या कॉल आने पर वाइब्रेशन होने से बैटरी ज्यादा खर्च होती है. अगर आपको जरूरत नहीं है तो इसे बंद कर दें. साउंड और वाइब्रेशन सेटिंग्स में जाकर वाइब्रेशन को बंद कर सकते हैं.
जब आप ब्लूटूथ और वाई-फाई को इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं तो इन्हें बंद कर दें. ये फीचर्स बैकग्राउंड में भी बैटरी खर्च करते रहते हैं. जब आपको इन फीचर्स की जरूरत हो तभी इन्हें ऑन कर लें और फिर उसके बाद ऑफ कर दें.