स्मार्टवॉच एक ऐसी घड़ी है जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर कई काम करने की क्षमता रखती है। कहा जा सकता है कि यह एक छोटा कंप्यूटर है जिसे आप अपनी कलाई पर पहन सकते हैं। आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
कदम गिनना - स्मार्टवॉच में एक एक्सेलेरोमीटर होता है जो आपके कदमों को गिनता है और आपकी डेली एक्टिविटीज को ट्रैक करता है. दूरी मापना - GPS या अन्य सेंसरों की मदद से आपके द्वारा तय की गई दूरी को मापा जाता है.आपकी डेली एक्टिविटीज के आधार पर एक दिन में आपके द्वारा बर्न की गई
हार्ट रेट मॉनिटरिंग - हार्ट रेट सेंसर आपके हार्ट रेट को लगातार मापता है और आपको आपके स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान करता है. स्लीप मॉनिटरिंग - स्मार्टवॉच आपकी नींद के पैटर्न को ट्रैक करती है और आपको नींद के बारे में जानकारी देती है.
नोटिफिकेशन - आपके फोन पर आने वाले कॉल, मैसेज, ईमेल और अन्य ऐप्स के नोटिफिकेशन सीधे आप स्मार्टवॉच पर देख सकते हैं. फिटनेस ट्रैकिंग - आपकी दिनभर की एक्टिविटी जैसे चलना, दौड़ना, कैलोरी बर्न करना आदि को ट्रैक करती है.
म्यूजिक कंट्रोल - आप अपनी स्मार्टवॉच से ही म्यूजिक प्ले, पॉज या वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं. कॉलिंग - कुछ स्मार्टवॉच में कॉलिंग का भी फीचर होता है जिससे आप सीधे अपनी वॉच से कॉल कर सकते हैं. बैटरी - घड़ी में एक रिचार्जेबल बैटरी होती है जो उसे पावर देती है.
कनेक्शन - स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होती है. सेंसर - घड़ी में कई सारे सेंसर होते हैं जैसे कि हार्ट रेट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप आदि जो आपके शरीर की एक्टिविटी को मॉनिटर करते हैं.