
बारिश के दौरान उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. ऐसे में AC ने ही लोगों को राहत दी है. लेकिन बारिश के मौसम में एसी का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए नहीं तो दिक्कत हो सकती है. आज हम आपको उन 5 गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे बचकर आप बारिश का मौसम आराम से बिता सकते हैं
गर्मी के मौसम में बहुत गर्मी होती थी। ऐसे में हमने कहा था कि एसी को 24 डिग्री तापमान पर चलाना चाहिए. क्योंकि यह आदर्श तापमान है. लेकिन नमी वाले मौसम में एसी को 25 से 28 डिग्री के बीच चलाना चाहिए। इससे नमी कम होगी और कमरा भी ठंडा रहेगा। इससे बिजली की बचत होगी।
बारिश में लगातार एसी नहीं चलाना चाहिए। अगर एसी यूनिट बालकनी या छत पर रखी है तो उसे हमेशा ढककर रखना चाहिए। इसमें पानी जाने से नुकसान हो सकता है. या वायरिंग में कोई समस्या हो सकती है.
मानसून के दौरान बिजली कटौती की समस्या आम है। अगर एसी चालू है और लाइट बंद हो जाए तो उसे सीधे स्विच बोर्ड से बंद कर देना चाहिए। खुला छोड़ने पर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है और कई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो सकते हैं।
बारिश के मौसम में एसी की सर्विस समय पर कराते रहें। अगर अंदर कोई दिक्कत होगी तो समय से पहले पता चल जाएगा और उसे ठीक किया जा सकेगा।
समय-समय पर एसी की सफाई करते रहें। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि फिल्टर को हर 10 दिन में साफ करना चाहिए। नहीं, गंदगी के कारण कमरा ठंडा नहीं हो पाएगा और नमी बढ़ जाएगी।