
Amazon पर जल्द ही सेल शुरू होने वाली है, इससे पहले ही कंपनी ने स्प्लिट AC की कीमतें कम कर दी हैं। अगर आप भी नया एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका हो सकता है। साथ ही हम आपको तीन बेहतरीन विकल्प बताएंगे जो अभी सस्ते में उपलब्ध हैं।
Amazon Prime Day Sale 2024 की तारीख आ गई है। इस बार यह सेल दो दिन 20 और 21 जुलाई को लाइव रहेगी जहां आपको आकर्षक डील्स और बैंक ऑफर्स देखने को मिलेंगे। यह सेल खासतौर पर प्राइम मेंबर्स के लिए है। ICICI और SBI कार्ड धारक अपने ऑर्डर पर 10% छूट का लाभ उठा सकते हैं।
सेल शुरू होने में अभी कई दिन बाकी हैं लेकिन इस Amazon Prime Sale से पहले AC पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अब आप नए एयर कंडीशनर पर 50% तक छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, आज हम आपको तीन बेहतरीन विकल्प बताएंगे जो फिलहाल Amazon पर बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं।
हम अक्सर ऐसे AC की तलाश में रहते हैं जिसका हमें ज्यादा बिजली बिल न भरना पड़े। तो Daikin 1.5-टन 3-स्टार इन्वर्टर स्प्लिट AC एक बेस्ट हो सकता है। 1.5 टन की कैपेसिटी के साथ, यह 111 से 150 sq. ft.तक के छोटे या मीडियम साइज रूम के लिए बेस्ट है। डाइकिन AC की कीमत अभी 36,990 रुपये है।
Amazon सेल ऑफर पर आप इस लॉयड AC को 39% की छूट के साथ ले सकते हैं। ये AC कम गैस होने पर भी अलर्ट दे सकता है और इससे आपको ये भी पता चल जाएगा कि सर्विसिंग कब करवानी है। स्मार्ट 4-वे स्विंग के साथ ठंडी हवा कमरे के हर कोने में पहुंच सकती है। लॉयड एसी की कीमत अभी 40,990 रुपये है।
LG 4-स्टार डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी में आपकी सभी कूलिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए AI कन्वर्टिबल 6-इन-1 कूलिंग मोड है। इसमें एक वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर है जो हीट लोड के बेस पर पावर को एडजस्ट करता है। एलजी एसी की कीमत अभी 50 परसेंट डिस्काउंट के बाद 36,290 रुपये हो गई है।