अगर आप अभी भी एसी खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल में TV, पंखा, फ्रिज, AC और वाशिंग मशीन, सबकुछ 80% की छूट पर मिल जाएगा. अब धीरे-धीरे एयर कंडिशन का मौसम चला जाएगा,ऑफ सीजन में इलेक्ट्रॉनिक सामान काफी कम दाम पर मिलते हैं,
फ्लिपकार्ट बिग बचत डेज़ सेल का आज आखिरी दिन है। सेल में स्प्लिट एसी लगभग आधी कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन अभी सीजन खत्म नहीं हुआ है और ग्राहक अच्छे डिस्काउंट पर एसी घर ला सकते हैं। सेल में 1.2 या उससे कम टन के स्प्लिट AC को काफी अच्छे ऑफर के साथ घर लाया जा सकता है.
Flipkart का MarQ 2024 स्प्लिट AC 1.5 टन का है और यह 4 इन 1 कन्वर्टिबल टर्बो कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसे 44% के डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 50,999 रुपये की जगह 28,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,100 रुपये की छूट पर भी घर लाया जा सकता है।
गोदरेज 5 इन 1 कन्वर्टिबल कूलिंग 2024 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 32% की छूट पर घर लाया जा सकता है। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 46,900 रुपये की जगह 31,490 रुपये में घर ला सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत एसी को 5,100 रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है।
Dainik 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 36% की छूट पर खरीदा जा सकता है। AC को 58,400 रुपये की जगह 36,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर पर एसी को 5,100 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है।
IFB AI कन्वर्टिबल 8 इन 1 कूलिंग 2024 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 45% की छूट पर खरीदा जा सकता है। डिस्काउंट के बाद इस AC को 74,990 रुपये की जगह 40,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसे 4,555 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी घर लाया जा सकता है।