अगर आपने भी हजारों रुपये खर्च कर आईफोन खरीदा है लेकिन अब स्टोरेज को लेकर परेशान हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। इसके बाद आपको स्टोरेज खरीदने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, स्टोरेज खाली करने के लिए आपको बस इन चरणों का पालन करना होगा।
iPhone में स्टोरेज की समस्या आना आम बात हो गई है, कुछ समय बाद हर यूजर को स्टोरेज की कमी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में या तो डेटा डिलीट करना होगा या फिर स्टोरेज खरीदना होगा, इसके अलावा कई लोग तो नया फोन खरीदने का भी मन बना लेते हैं। बस आपको अपने फोन में ये सेटिंग करनी होगी.
iPhone में ज्यादातर स्टोरेज सिस्टम डेटा की वजह से भर जाती है, इसे समय पर साफ करना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं, सफारी के विकल्प पर जाएं और क्लियर हिस्ट्री के विकल्प पर क्लिक करें। ध्यान रखें कि क्लोज ऑल टैब्स इनेबल करने के बाद ही हिस्ट्री क्लियर करें
इसके बाद मेन सेटिंग में फिर से जाएं और मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, कीप मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें. कीप मैसेज को फॉरेवर से हटाकर 30 डे सेलक्ट करें. ये आपके पुराने सारे मैसेज डिलीट कर देगा.
इसके बाद सिरी के ऑप्शन पर क्लिक करें, नीचे स्क्रॉल करें यहां सिरी एंड डिक्टेशन हिस्ट्री का ऑप्शन पर क्लिक करें यहां डिलीट सिरी एंड डिक्टेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें. प्राइवेसी सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाएं यहां प्राइवेसी रिपोर्ट पर क्लिक करें. स्टॉप रिकॉर्डिंग ऐप एक्टिविटी क्लिक करें
अब फोन की मेन सेटिंग में जाएं और स्टोरेज में जाकर रिफ्रेश करें. यहां पर आपको खुद बदलाव नजर आ जाएगा कि आपके फोन में स्टोरेज कितना खाली हो गया है. इसमें 10GB तक का स्टोरेज आप आसानी से खाली कर सकते हैं.