वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बढ़ती मांग के चलते देश में लगातार इलेक्ट्रिक इंजन वाली गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। अब एक और कंपनी जल्द ही अपने स्कूटर का EV वर्जन बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। जानिए विस्तार से-
Burgman Street 125 Key Highlights Engine Capacity 124 cc Mileage 58.5 kmpl Kerb Weight 110 kg Seat Height 780 mm Fuel Tank Capacity 5.5 litres Max Power 8.58 bhp
कंपनी ने इसके बैटरी पैक और कीमतों का खुलासा नहीं किया है। इसमें डबल बैटरी पैक और हाई पावर मोटर होगी। यह स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ उपलब्ध होगा, चार्जिंग स्टेशन पर बैटरी को बदला या तेजी से चार्ज किया जा सकेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प होगा और इसमें 10kwh बैटरी की होगी।
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि सुजुकी ई बर्गमैन स्कूटर में सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक का विकल्प होगा। इस स्टाइलिश स्कूटर को अलॉय व्हील और मस्कुलर फ्रंट लुक के साथ पेश किया जा सकता है। एक बड़ी हेडलाइट को अगले टायर के थोड़ा ऊपर लगाया जा सकता है,
बाजार में उपलब्ध पेट्रोल बर्गमैन स्ट्रीट 125 की बात करें तो इसमें 124 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है। इस हाई क्लास स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस स्कूटर का बेस मॉडल 94301 रुपये एक्स-शोरूम पर आता है।
कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसे 1 लाख रुपये तक ऑफर किया जा सकता है Suzuki Burgman Street 125 का कुल वजन 110 किलोग्राम है, जिससे इसे नियंत्रित करना आसान हो जाता है। स्कूटर में सामान रखने के लिए सीट के नीचे 21 लीटर का स्टोरेज है।