
सुजुकी ने अपने लोकप्रिय 125cc स्कूटर Avenis को अपडेट करके भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में नए कलर्स और ग्राफिक्स के साथ कुछ अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। अपडेटेड Avenis का सीधा मुकाबला TVS Jupiter 125 से होगा। Avenis 125 की कीमत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में जानिए..
नई एवेनिस 125 में एक्स-शोरूम कीमत 92,000 रुपये रखी गई है। स्कूटर में ब्लूटूथ, डिजिटल स्पीडोमीटर, सुजुकी राइड कनेक्ट ऐप नेविगेशन, कॉल, व्हाट्सएप अलर्ट और मैसेज अलर्ट की सुविधा है। राइड के दौरान आपको आसपास के पार्किंग स्थल, पेट्रोल पंप और स्टोर्स के बारे में भी जानकारी मिलती है।
नई सुजुकी एवेनिस 125 में सीट के नीचे 21.8 लीटर का स्टोरेज है, इसके अलावा स्कूटर के फ्रंट बॉक्स में एक यूएसबी पोर्ट है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन या अन्य गैजेट्स को चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर में ब्लैक कलर में 12 इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं।
नई एवेनिस 125 में नया 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, 124.3cc BS6 इंजन है जो 8.7PS की पावर और 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में सुजुकी इको परफॉर्मेंस (SEP) तकनीक को शामिल किया गया है। कंपनी के मुताबिक एसईपी की मदद से ईंधन की खपत कम हो जाती है।
नई सुजुकी एवेनिस 125 का सीधा मुकाबला जुपिटर 125 से होगा। बिक्री के मामले में जुपिटर भी काफी अच्छा मॉडल है। यह देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। इतना ही नहीं, यह अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर भी है। इसकी सीट के नीचे 32 लीटर की जगह है,
सुजुकी एवेनिस 125 एक स्पोर्टी स्कूटर है और इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में इसका नया मॉडल निश्चित रूप से युवाओं को टारगेट करता है। अगर बजट की दिक्कत नहीं है तो आप इसे चुन सकते हैं. अन्यथा ज्यूपिटर 125, होंडा एक्टिवा 125 अच्छे विकल्प हैं।