ऑफ सीजन में एसी का सही रखरखाव करने से न सिर्फ इसकी उम्र बढ़ जाती है बल्कि अगले सीजन में इसे चालू करने पर भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आप कुछ सावधानियां बरतेंगे तो आपका एसी अगले सीजन में भी अच्छा काम करेगा।
एसी की आउटडोर यूनिट पर जमी धूल और गंदगी को साफ पानी और मुलायम ब्रश से साफ करें. सुनिश्चित करें कि फिन्स में कोई रुकावट न हो. इनडोर यूनिट के फिल्टर को धूल से साफ करें या इसे धो लें. आप चाहें तो एयर कंडीशनर क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप फिल्टर को बदल भी सकते हैं.
ड्रेनेज पाइप - ड्रेनेज पाइप को जांच लें कि कहीं कोई रुकावट तो नहीं है. अगर पाइप बंद है तो पानी बाहर नहीं निकल पाएगा और एसी में समस्या हो सकती है. सर्विसिंग - हर साल एसी की सर्विस करवाना बहुत जरूरी है. एक टेक्नीशियन आपके एसी की जांच करेगा और किसी भी समस्या को ठीक कर देगा.
एसी को धूल से बचाने के लिए आप उस पर कवर लगा सकते हैं। यह कवर एसी को नमी और कीड़ों से भी बचाएगा। आप घर की पुरानी चादरों और कपड़ों को कवर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेहतर परफॉर्मेंस - रेगुलर मेंटेंनेंस से एसी की परफॉर्मेंस बेहतर होती है. बिजली की बचत - एक साफ और अच्छी तरह से रखरखाव वाला एसी कम बिजली खपत करता है.
लंबी उम्र - रखरखाव से एसी की उम्र बढ़ जाती है. टूट-फूट से बचाव - समय-समय पर सर्विस करवाने से एसी में टूट-फूट की संभावना कम हो जाती है.