बारिश के मौसम में ऐसे रखें AC का ख्याल, परफॉर्मेंस होगी जबरदस्त, कभी नहीं होगी कोई दिक्कत

बारिश के मौसम में एसी को इस्तेमाल के साथ-साथ खास देखभाल की भी जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप बारिश के मौसम में भी अपने एसी को बिल्कुल नया रख सकते हैं।

क्यों जरूरी है बरसात के मौसम में एसी की देखभाल?

बारिश के मौसम में नमी की मात्रा बढ़ जाती है, बारिश के पानी के साथ धूल और मिट्टी एसी के अंदर जा सकती है, जिससे एसी की परफॉर्मेंस कम हो सकती है। एसी के अंदर संघनन हो सकता है, जिससे पाइप और एसी के अन्य हिस्सों को नुकसान हो सकता है। जंग लग सकती है. इससे पार्ट्स ख़राब हो सकते हैं.

बरसात में एसी की देखभाल के लिए कुछ टिप्स

नियमित सफाई - बरसात के मौसम में एसी के फिल्टर पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है. इसलिए, हर हफ्ते फिल्टर को साफ करना बहुत जरूरी है. आप फिल्टर को पानी से धो सकते हैं या वैक्यूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं.

ड्रेनेज सिस्टम की जांच -

सुनिश्चित करें कि एसी का ड्रेनेज सिस्टम ठीक से काम कर रहा है। अगर ड्रेनेज सिस्टम में कोई रुकावट है तो एसी के अंदर पानी जमा हो सकता है और इससे एसी खराब हो सकता है।

ह्यूमिडिटी को कम करें, तापमान को सही रखें -

बरसात के मौसम में आर्द्रता अधिक होती है। इसलिए एसी को डीह्यूमिडिफायर मोड में चलाएं। इससे आपके कमरे में नमी कम हो जाएगी और एसी भी बेहतर काम करेगा। एसी का तापमान बहुत कम न रखें. इससे AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और बिजली का बिल भी बढ़ सकता है.

एसी को ढकें, एसी को सर्विस करवाएं :

जब आप AC का उपयोग नहीं कर रहे हों तो उसे ढक दें। इससे धूल-मिट्टी को AC के अंदर जाने से रोका जा सकेगा। AC में रेफ्रिजरेंट गैस की समय-समय पर जांच कराते रहें। अगर गैस कम हो गई है तो दोबारा भरवा लें। साल में एक बार किसी विशेषज्ञ से एसी की सर्विसिंग कराएं। इससे AC की लाइफ बढ़ जाएगी।