आपको बता दें कि स्प्लिट एसी की आउटडोर यूनिट अक्सर घर की दीवार या बालकनी पर लगाई जाती है। अगर इसे सही तरीके से फिक्स किया जाए तो इसके गिरने की संभावना न के बराबर होती है।
अगर आप विंडो एसी या स्प्लिट एसी की आउटडोर यूनिट को घर की दीवार या किसी ऐसी जगह पर लगा रहे हैं, जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि स्प्लिट एसी की आउटडोर यूनिट को अक्सर घर की दीवार या बालकनी में लगाया जाता है।
समय के साथ AC को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जोड़ कमजोर पड़ने लगते हैं। यही वजह है कि आउटडोर यूनिट के गिरने के मामले सामने आते हैं। इसके अलावा दीवार में सीलन के कारण भी इंस्टॉलेशन कमजोर होने लगता है जानिए स्प्लिट AC की आउटडोर यूनिट लगाते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
AC के आउटडोर यूनिट को किसी ऐसे जगह इनस्टॉल करवाएं जहां बारिश का पानी सीधे नहीं आता हो. आउटडोर यूनिट को इनस्टॉल करते समय यह भी ध्यान रखें कि दीवार पर किसी भी तरह की सीलन न हो. इससे इंस्टाॅलेशन में जंग लग सकता है इंस्टाॅलेशन में अगर जंग दिखे तो उसे AC मकैनिक की सहायता से बदलवा लें.
आउटडोर यूनिट को ऐसी जगह इनस्टॉल करें जहां ज्यादातर छांव हो. इससे इंस्टाॅलेशन भी ठीक रहेगा और AC अपनी पूरे क्षमता के साथ काम करेगी. AC की सर्विसिंग करवाते समय आउटडोर यूनिट के इंस्टाॅलेशन को चेक करवाएं, यदि उसमें कोई कमी हो तो तुरंत उसे दूर करें.
आउटडोर यूनिट के ऊपर किसी भी तरह के गमले, फूल-पत्ते, ईंट या भारी वजन न रखें इंस्टाॅलेशन में इस्तेमाल होने वाले सामान अच्छी क्वालिटी का यूज करें अगर इंस्टाॅलेशन स्टेनलेस स्टील का मिले तो उसका उपयोग करें आउटडोर यूनिट वाले दीवार पर दरार दिखे या प्लास्टर झड़ रहा हो तो नजरअंदाज न करें