TECNO के इस धासूं स्मार्टफोन में मिल रहा 8GB रैम और 108MP कैमरा, कीमत भी हैं बेहद कम

अगर आप अपने लिए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 8 जीबी रैम, एआई फीचर्स का सपोर्ट और 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। यहां देखें इस फोन के बारे में पूरी जानकारी।

TECNO POVA 6 Neo:

टेक्नो कंपनी ने मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन AI फीचर्स से लैस है. आप इस स्मार्टफोन को कहां से खरीद सकते हैं और इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

TECNO POVA 6 Neo के फीचर्स

TECNO POVA 6 Neo में आपको बड़ी डिस्प्ले 6.78 इंच की मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्मार्टफोन Mediatek helio g99 ultimate चिपसेट से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 14 सपोर्ट पर काम करेगा. इस फोन में स्टोरेज के मामले में 16 GB RAM-256 GB ROM ऑप्शन दिया गया है.

TECNO POVA 6 Neo की कीमत

बैंक डिस्काउंट के साथ इसके 6GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत केवल 11,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

कैमरा

इस फोन में फोटो और वीडियोग्राफी के क्रेज को देखते हुए इस फोन में आपको बेहतरीन कैमरा मिल रहा है. इसमें प्राइमरी रीयर कैमरा आपको एआई सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का मिल रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है.

TECNO POVA 6 Neo का कैमरा

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मिल रहा है प्राइवेसी और सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको डुअल GPS, WiFi, NFC, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं