
आजकल क्या सेडान और क्या एसयूवी. हर कार में अब सनरूफ ऑफर की जा रही है. सनरूफ काफी स्टाइलिश तो होती ही है, साथ ही जब आप मौसम का मजा लेना चाहते हैं, उस दौरान भी आपको इसकी जरूरत पड़ती है. जानिए विस्तार से-
हालांकि, कुछ लोग तेज गति से कार चलाते समय सनरूफ खोल देते हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि जब आप सनरूफ खोल रहे हों तो आपकी गाड़ी की स्पीड कितनी होनी चाहिए। अगर आपके पास भी सनरूफ वाली कार है जिसे चलाते समय आप सनरूफ खोल देते हैं तो आज हम आपको इसकी स्पीड बताने जा रहे हैं।
जब सनरूफ खुली हो, तो कार की स्पीड को 70-80 किमी/घंटा (km/h) से अधिक नहीं बढ़ाना चाहिए. इससे अधिक स्पीड पर हवा का दबाव बढ़ जाता है, जो ड्राइविंग अनुभव को अस्थिर और शोरगुल भरा बना सकता है.
अधिक स्पीड पर सनरूफ खोलने से हवा का दबाव और आवाज (विंड बफेटिंग) अधिक हो जाती है, जिससे ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है और गाड़ी को कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है.
हाईवे या किसी तेज गति वाले रोड पर सनरूफ खुला रखने से बचें. तेज स्पीड में चलती गाड़ी में किसी भी चीज का अंदर आना या बाहर गिरना खतरनाक हो सकता है.
जब तेज हवा, बारिश या धूल हो, तो सनरूफ बंद रखना ही बेहतर होता है, ताकि गाड़ी के अंदर का माहौल साफ और सुरक्षित रहे. इसलिए, जब भी आप अपनी SUV की सनरूफ खोलते हैं, तो उसकी स्पीड को नियंत्रित रखना और रोड की स्थिति का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.