Lava ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम लावा ब्लेज़ 3 5G है। इसमें वाइब लाइट फीचर, मीडियाटेक D6300 5G प्रोसेसर, ग्लास बैक फिनिश और डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसे कई नए फीचर्स हैं। इसकी कीमत भी 10 हजार रुपये से कम है. आइए जानते हैं लावा ब्लेज़ 3 5G की कीमत और फीचर्स...
लावा ब्लेज़ 3 5जी दो रंगों में मिलेगा - ग्लास गोल्ड और ग्लास ब्लू. इसकी कीमत 9,999 रुपये है. आप इसे 18 सितंबर से लावा के ई-स्टोर और अमेज़न पर खरीद सकते हैं.
लावा ब्लेज़ 3 5G में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत अच्छी है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। इस फोन का बैक पैनल ग्लास से बना है और देखने में काफी अच्छा लगता है। इसमें एक खास फीचर है जिसे वाइब लाइट कहा जाता है।
लावा ब्लेज़ 3 5G में एक खास फीचर है जिसे वाइब लाइट कहा जाता है। इस फीचर से आप बहुत अच्छी तस्वीरें और वीडियो ले सकते हैं। यह फीचर कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें लेने में मदद करता है। यह फीचर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी बहुत अच्छा है।
वाइब लाइट फीचर से आप बहुत अच्छी पोर्ट्रेट फोटोग्राफी कर सकते हैं. इसमें कंट्रास्ट बहुत अच्छा होता है और शैडो भी बहुत अच्छे होते हैं. आप वाइब लाइट सेटिंग्स में कलर टेम्परेचर को भी बदल सकते हैं. इसमें 50 MP का डुअल AI रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है.
लावा ब्लेज़ 3 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है. आप इस स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें 5000mAh की बैटरी है लावा ब्लेज 3 5जी में एंड्रॉइड का सिंपल ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है.