फोन का खाली डिब्बा नहीं है कबाड़, लिखी है मोबाइल की पूरी कुंडली

फोन का इस्तेमाल करते समय कई लोगों की आदत होती है कि वे उसके असली बॉक्स को फेंक देते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं करना चाहिए. इसके लिए कई कारण हैं। ऐसे में हम यहां आपको उन वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.

रिसेल वैल्यू:

यदि आप भविष्य में अपना फ़ोन बेचने का निर्णय लेते हैं, तो मूल बॉक्स रखने से उसका पुनर्विक्रय मूल्य बढ़ सकता है। खरीदार अक्सर मूल पैकेजिंग वाले उत्पादों को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इससे पता चलता है कि उत्पाद को ठीक से रखा गया है।

वारंटी एंड रिपेयर:

बॉक्स में अक्सर सीरियल नंबर और IMEI नंबर जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं. ये जानकारियां वारंटी क्लेम या रिपेयर्स के लिए जरूरी होती हैं.

स्टोरेज एंड प्रोटेक्शन:

ये बॉक्स फोन और उसके एसेसरीज को इस्तेमाल में न होने पर सुरक्षित रखने के लिए एक सेफ प्लेस देता है. ये डिवाइस को धूल, खरोंच और बाकी नुकसान से बचा कर रखता है.

स्पेशल एडिशन बॉक्स:

काफी सारे फोन स्पेशल एडिशन बॉक्स में पैक होते हैं. ऐसे बॉक्स को खासतौर पर संभाल कर रखना चाहिए. क्योंकि, ये अपने आप में यूनिक होते हैं और एक समय के बाद वे वैल्यूबल कैटेगरी में भी आ सकते हैं.

गिफ्टिंग:

अगर आप फोन किसी और को देना चाहें. तब भी ओरिजनल बॉक्स में फोन को देना गिफ्ट के तौर पर इसे काफी प्रेजेंटेबल बनाता है. साथ ही फोन बॉक्स के साथ कंप्लीट भी लगता है.