सितंबर माह में कई महत्वपूर्ण ग्रह गोचर होने हैं। सितंबर 2024 में बुध दो बार राशि बदलेंगे। 4 सितंबर को बुध सिंह राशि में गोचर करेंगे। सूर्य की राशि सिंह में बुध का प्रवेश 6 राशि वालों के लिए अद्भुत शुभ परिणाम लेकर आने वाला है। जानिए ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं।
वृषभ राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर भवन-भूमि से संबंधित कार्यों में विशेष लाभ दिलाएगा. इन जातकों को सरकारी तंत्र से फायदा होगा. इनकम में बढ़ोतरी होगी करियर में उन्नति मिलेगी. माता-पिता से सुख मिलेगा. अधिक लाभ के लिए बुध के मंत्र - 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' का जाप करें
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. बुध का यह गोचर मिथुन राशि वालों को लाभ देगा. इन जातकों को यश मिलेगा. तरक्की मिलेगी. आपको मेहनत का फल मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवारजनों से रिश्ते बेहतर होंगे.
बुध के राशि परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों को व्यापार में लाभ मिलेगा। इन लोगों का व्यापार बहुत अच्छा चलेगा, जिससे आपको भारी आर्थिक लाभ होगा। लेखन से जुड़े लोग अपनी कलम के दम पर खूब नाम कमाएंगे।
बुध गोचर कर सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है। यह आपकी कड़ी मेहनत का फल पाने का समय है। इस दौरान आप खूब मेहनत करेंगे और बदले में लाभ भी प्राप्त करेंगे। सिंह राशि की महिलाओं के लिए समय अच्छा है। करियर में प्रगति होगी. अधिक लाभ के लिए हरी वस्तुओं का दान करें।
बुध का गोचर मकर राशि वालों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करेगा. आप बौद्धिक तौर पर मजबूत होंगे, इससे आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे. आपको व्यापार में इससे बड़ा लाभ होगा.