ज्योतिष शास्त्र में नौ ग्रहों के बारे में जानकारी दी गई है। हर ग्रह का अपना-अपना महत्व होता है। प्रत्येक ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है 23 सितंबर को बुद्धि और ज्ञान का ग्रह बुध अपनी ही राशि कन्या में प्रवेश करने जा रहा है।जिसका लाभ विशेष रूप से 3 राशि वालों पर दिखाई देगा।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। सितंबर में बुध ग्रह गोचर करेगा और भद्र राजयोग बनाएगा। जानिए यह राजयोग किन राशियों के लिए लाभकारी रहने वाला है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार भद्र महापुरुष राजयोग का संबंध बुध ग्रह से होता है। भद्र राजयोग को पंच महापुरुष राजयोगों में से एक माना जाता है, जिसके कारण व्यक्ति के जीवन में ज्ञान और धन की कोई कमी नहीं होती है। भद्रा राजयोग के कारण किन राशियों के जीवन में नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्र राजयोग कन्या राशि वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होने वाला है इस समय अपार धनलाभ के योग बन रहे हैं. इतना ही नहीं, इस समय आय में वृद्धि होगी. नए स्तोत्र के रास्ते खुलेंगे. शादीशुदा लोगों का जीवन खुशनुमा होगा. अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.
सिंह राशि वाले लोगों के लिए भी भद्रा राजयोग लाभकारी साबित होगा। इस समय आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी यह समय अनुकूल है। आय के नये रास्ते खुलेंगे। रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। इस अवधि में आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आय के नये स्रोत प्राप्त होंगे।
भद्र राजयोग इस राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा. संतान से जुड़ा हुआ कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्यों में सफलता मिलेगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. व्यावसायिक क्षेत्र में मुनाफा होगा. इस अवधि में अटके हुए काम पूरे होंगे. इस दौरान प्रॉपर्टी, घर या वाहन आदि खरीद सकते हैं.