
व्हाट्सएप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लेकर आया है। लंबे इंतजार के बाद व्हाट्सएप ने मेंशन फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। अगर आप व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाते हैं तो अब आपको एक नया अनुभव मिलने वाला है।
दुनिया भर के ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी अपने यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप की ओर से स्टेटस पोस्ट करने वाले यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया गया है।
कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे सेफ्टी फीचर्स रोलआउट किए हैं। वॉट्सऐप के लाखो-करोड़ो ऐसे यूजर्स हैं जो अपनी एक्टिविटी और फीलिंग को शेयर करने के लिए स्टेटस का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को सहूलियत देने के लिए कंपनी नया Status Like and Mentions फीचर लेकर आ गई है।
दरअसल, व्हाट्सएप में जब भी कोई स्टेटस पोस्ट किया जाता है तो उसकी समय सीमा 24 घंटे होती है। ऐसे में जब आप किसी व्यक्ति के लिए स्टेटस डालते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि स्टेटस की समय सीमा खत्म हो जाती है, लेकिन वह व्यक्ति आपका स्टेटस नहीं देख पाता जिसके लिए आपने स्टेटस डाला है।
व्हाट्सएप के नए स्टेटस आने के बाद अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है, क्योंकि अब जैसे ही आप किसी खास के लिए स्टेटस डालेंगे तो लोगों को तुरंत इसकी जानकारी मिल जाएगी और वे आपका स्टेटस तुरंत देख लेंगे।
अब आपको स्टेटस लगाते समय लोगों मेंशन करने का ऑप्शन भी मिलेगा। आप अपने स्टेटस में जिस किसी को मेंशन करेंगे उस आपके स्टेट का तुरंत नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा। इसमें आपको लोगों को टैग करने का ऑप्शन नहीं होगा आप सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को ही मेंशन कर पाएंगे।