19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के बाद इस सप्ताह कजरी तीज का त्योहार मनाया जाएगा। सप्ताह के आखिरी दिन यानी 25 अगस्त को शुक्र ग्रह गोचर कर कन्या राशि में प्रवेश करेगा। जानिए मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 तक का साप्ताहिक अंक राशिफल।
अंक ज्योतिष में जन्म तिथि को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है और फिर मूलांक के आधार पर भविष्य की भविष्यवाणी की जाती है। उदाहरण के लिए, किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
इस हफ्ते आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थति बेहतर होगी. वर्कप्लेस पर आपके काम की सराहना होगी. लव लाइफ में प्रेम बढ़ेगा. आपको करियर में उन्नति मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. किसी काम या प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी. जीवन में प्रेम बढ़ेगा.
यह सप्ताह आपको धन लाभ कराएगा. किसी बड़े-बुजुर्ग से लाभ मिलने के योग हैं. करियर में स्थितियां अनुकूल होती जाएंगी. आप पार्टी के मूड में रहेंगे. ईगो से बचें. आपको कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी. आपकी मेहनत से कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. यात्राओं से सफलता मिलेगी.
कोई रुका हुआ काम फिर से शुरू होगा. जिससे आप राहत महसूस करेंगे. जीवन में धन-समृद्धि बढ़ने के योग हैं. आपकी लव लाइफ, मैरिड लाइफ भी सुखद रहेगा.
यह समय आपका मान-सम्मान बढ़ाएगा. आपको तरक्की मिलेगी. लेकिन आर्थिक तौर पर कुछ समस्या हो सकती है. बेहतर है कि बजट बनाकर चलें. बातचीत से मामले सुलझाएंगे तो बेहतर रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से समय बेहतर होता जाएगा. महिलाओं से कष्ट हो सकता है. किसी के सम्मान में कभी ना होने दें. 0