न्यूयॉर्क से कम नहीं है दिल्ली के इन इलाकों की Nightlife, रात भर रंगीन रहता है माहौल

दिल्ली में कई बाजार और ऐसी जगहें हैं जो पूरी रात खुली रहती हैं, जहां आप अपने दोस्तों के साथ पूरी ठंडक का मजा ले सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ पार्टी करना चाहते हैं तो दिल्ली में कई क्लब हैं जो पूरी रात खुले रहते हैं

ग्रेटर कैलाश

अगर आप दोस्तों के साथ नाइट लाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो जीके यानी ग्रेटर कैलाश में भी आपको कुछ विकल्प मिल जाएंगे। यहां की जगमगाती रोशनी और रीमिक्स म्यूजिक ट्रैक की आवाज आपके वीकेंड को यादगार बना देगी। आप यहां दोस्तों और परिवार के साथ नाइट क्लबों में जा सकते हैं।

नई दिल्ली (The Hong Kong Club)

इस क्लब में आप शाम 6 बजे से सुबह 4 बजे तक पार्टी कर सकते हैं। द हॉन्ग कॉन्ग क्लब में आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ ड्रिंक का आनंद ले सकते हैं और गानों पर डांस कर सकते हैं। अगर आप वीकेंड के दौरान रात भर पार्टी करना चाहते हैं तो यह क्लब आपके लिए सबसे उपयुक्त है।

लिट बार और रिस्टोरेंट, जीके-3 ( LIT BAR & RISTORANTE)

लिट बार एंड रेस्तरां ग्रेटर कैलाश में है जहां आप अपने दोस्तों के साथ पूरी रात पार्टी का आनंद ले सकते हैं। इस बार में आप दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक शानदार पार्टी कर सकते हैं और स्वादिष्ट भोजन और पेय का आनंद ले सकते हैं। आप यहां अपने दोस्तों के साथ संगीत पर डांस भी कर सकते हैं।

क्लब बीडब्ल्यू, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली (Club BW Delhi)

आप अगर म्यूजिक के शौकीन हैं तो दोस्तों के साथ आपको दिल्ली के बीडब्ल्यू क्लब में जरूर जाएं। यहां खुशनुमा माहौल में आप अपना सारा तनाव दूर हो जाएगा। यहां का दीवाना कर देने वाले संगीत और बेहतरीन एंबिएंस वाले नाइट क्लब में आप जमकर मौज मस्ती कर सकते हैं।

कनॉट प्लेस

दिल्ली की धड़कन कहा जाने वाला सीपी यानी कनॉट प्लेस युवाओं के लिए बेस्ट हैंगआउट प्लेस है। इसके आसपास के बाजार, पब, क्लब और बार देर रात तक गुलजार रहते हैं। अगर आप रात के 12-1 बजे के बीच भी इस जगह से गुजरेंगे तो आपको यहां युवा खाते-पीते और नाचते दिख जाएंगे।