फोन ऑन तो रहेगा, लेकिन कॉल पर सामने वाले को बताएगा Switch Off, आप भी आजमाएं ये ट्रिक

अगर आप भी बार-बार कॉल करने वालों से नाखुश हैं तो जल्दी से अपने स्मार्टफोन में ये सेटिंग कर लें। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके बाद आपके पास अनावश्यक कॉल नहीं आएंगी।

फोन ऑन रहेगा लेकिन बताएगा स्विच ऑफ

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है इसलिए कॉल सेक्शन में जाएं, कॉल सेक्शन में जाने के बाद सप्लीमेंट्री सर्विस पर क्लिक करें यह हर फोन में अलग-अलग नाम से हो सकता है। यहां कॉल वेटिंग का ऑप्शन शो होगा, कॉल वेटिंग के ऑप्शन को अपने फोन में डिसेबल करें।

कॉल वेटिंग ऑप्शन

कॉल वेटिंग ऑप्शन को डिसेबल करने के बाद कॉल फॉरवर्डिंग ऑप्शन पर जाएं। कॉल फॉरवर्डिंग के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, पहला विकल्प वॉयस कॉल और दूसरा वीडियो कॉल, इन दोनों विकल्पों में से वॉयस कॉल के विकल्प पर क्लिक करें।

फॉरवर्ड वेन

यहां पर चार ऑप्शन शो होंगे, फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद वो नंबर डालें जिस पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं, इसमें आप वो ही नंबर डालें जो स्विच ऑफ रहता हो.अब नीचे दिए गए इनेबल के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद जब भी कोई कॉल करेगा तो फोन स्विच ऑफ आएगा.

कॉल आने पर कॉलर का नाम बोलेगा ये ऐप

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, बस ट्रू कॉलर पर जाएं, अगर आपके फोन में यह ऐप नहीं है तो ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर लें। इसके बाद थ्री टोट्स पर क्लिक करें। यहां सेटिंग्स ऑप्शन पर जाएं, कॉल्स पर क्लिक करें। थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, अनाउंस कॉल सुविधा को सक्षम करें।

Call forwarding code

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी जरूरी काम में फंसे होते हैं ऐसे में समझ नहीं आता कि नंबर ब्लॉक किए बिना और फोन स्विच ऑफ किए बिना, कैसे इस सिचुएशन से बचा जाए. इसिलए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप इस दिक्कत से निकल सकेंगे. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.