इस धासूं Smartphone की कीमत हुई आधी, मिलेगी 12GB RAM और शानदार कैमरा

अगर आप शानदार डिजाइन वाला खास फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो नथिंग फोन 2ए आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। फोन को फ्लिपकार्ट से 8000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Nothing Phone 2a Price

इस कैटेगरी के प्रीमियम फोन बेहद कम कीमत पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस लिस्ट में नथिंग फोन 2a भी मौजूद है। दी गई जानकारी के मुताबिक सेल में फोन को 29,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी इस पर 8,000 रुपये तक की बचत होगी.

डिस्प्ले

Nothing Phone 2a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, और ये 1,080×2,412 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिलती है. इसमें HDR10+ सपोर्ट और 1,300 nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी.

मिलता है दमदार प्रोसेसर

स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर है। डुअल-सिम सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित नथिंग ओएस 2.5 पर काम करता है और लॉन्चिंग के समय इसमें तीन साल का एंड्रॉइड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी पैच मिलने की बात कही गई थी।

कैमरा

कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं. वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। पिछले मॉडल की तरह नथिंग फोन 2ए में ग्लिफ़ इंटरफेस फोन के रियर में दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स फोन के बैक में लाइटिंग इफेक्ट्स को पर्सनलाइज कर सकते हैं।

बैटरी

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.