फोन चार्ज करने का भी होता हैं सही तरीका, खराब नही होगी बैटरी

फोन का इस्तेमाल तो हम काफी समय से कर रहे हैं लेकिन फोन को चार्ज करने के सही तरीके के बारे में कम ही लोग जानते होंगे। जी हां, अगर कोई आपसे कहे कि आप जिस तरह से अब तक फोन चार्ज कर रहे हैं वह गलत है तो आप भी चौंक जाएंगे।

बैटरी

फोन की बैटरी बहुत अहम होती है और अगर समय के साथ बैटरी खराब होने लगे तो इसका मतलब फोन भी खराब हो जाता है। इसलिए फोन को चार्ज करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है ताकि फोन जल्दी खराब न हो।

Phone charging tips

कई लोग ऐसे होते हैं जो फोन को तब तक चार्ज पर नहीं लगाते जब तक उसकी बैटरी पूरी तरह खत्म (0%) न हो जाए या फिर 5-10% बची रहे। लेकिन ऐसा करना फोन की बैटरी लाइफ के लिए अच्छा नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि फोन की बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज या फुल चार्ज नहीं करना चाहिए।

charging tips

कुछ लोग फोन को पूरी तरह से खाली कर देते हैं और फिर उसे पूरी रात चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं। ऐसा करने से फोन की बैटरी पर असर पड़ता है और उसकी लाइफ कम होने लगती है।

फोन 90%

ऐसा कहा जाता है कि जब फोन 90% तक पहुंच जाए तो चार्जर को हटा देना सबसे अच्छा अभ्यास है। इसके अलावा वही चार्जर इस्तेमाल करें जो आपके फोन के साथ दिया गया है। या फिर अगर कभी चार्जर खराब हो जाए तो असली चार्जर का ही इस्तेमाल करें।

सभी करते हैं ये वाली गलती!

अंत में, एक सामान्य गलती जो हममें से ज्यादातर लोग करते हैं वह है चार्ज करते समय फोन का उपयोग करते रहना। चार्जिंग के समय फोन को प्लग इन करके इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे फोन के प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है।