अगर आप भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। फिलहाल यूट्यूब पर वीडियो के दौरान विज्ञापन हटाने के लिए स्किप बटन दिया जाता है, लेकिन भविष्य में कंपनी इस स्किप बटन को हटा सकती है।
YouTube पर स्ट्रीमिंग के दौरान जब ऐड्स आते हैं तो काफी परेशानी होती है। कई बार तो बहुत ज्यादा गुस्सा भी आने लगता है। ज्यादातर वीडियो में आने वाले ऐड्स को कुछ सेकंड के बाद आप हटा सकते हैं जो काफी रिलीफ देता है।
Youtube निया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी समय-समय पर नए अपडेट लाती रहती है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी यूट्यूब वीडियो के दौरान दिखने वाले विज्ञापनों में मिलने वाले स्किप बटन में बदलाव कर सकती है। राजस्व बढ़ाने के लिए स्किप बटन में बदलाव किए जा सकते हैं।
कुछ समय पहले कुछ Reddit यूजर्स की तरफ से बताया गया था कि डेस्कटॉप पर ऐड्स देखते समय Skip बटन के ऊपर एक ग्रे कलर का बॉक्स दिख रहा था जिसमें काउंटडाउन टाइमर पूरी तरह से गायब था। अब AndroidAuthority की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि अब मोबाइल वर्जन पर भी स्किप बटन को छुपा रही है।
Youtube के इस बदलाव के पीछे कुछ लोगों का कहना है कि यह जानबूझकर किया गया है इससे ऐड्स देर तक प्ले होंगे और कंपनी को रिवेन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि The Verge को दिए गए एक रिपोर्ट में यूट्यूब के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि स्किपेबल ऐड्स में पहले की ही तरह स्किप बटन होगा।
आने वाले समय में यूजर्स को वीडियो को स्किप करने के लिए अब काउंटडाउन टाइमर की जगह एक प्रोग्रेस बार दिखाई देगा। मतलब यूजर्स के लिए पहले की तरह स्किप बटन मौजूद रहेगा लेकिन इसके डिजाइन और लुक में बदलाव किया जा सकता है।