अगर आप Jio के ग्राहक हैं और OTT पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए ऐसे प्लान हैं जिनमें नेटफ्लिक्स का फायदा मुफ्त में दिया जाता है। यह 3 महीने के लिए दिया जाता है. जानिए प्लान के फायदों के बारे में विस्तार से-
रिलायंस Jio अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान पेश करता है। ग्राहक सुविधा के अनुसार प्लान चुन सकते हैं अब कंपनी के पोर्टफोलियो में दो नए प्लान देखने को मिलते हैं। हम यहां जिन प्लान्स की बात कर रहे हैं वो 1,299 रुपये और 1,799 रुपये के हैं। इन प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
Jio के इस 1,299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा भी पा सकते हैं. साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS का फायदा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है.
1299 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को नेटफ्लिक्स मोबाइल पैक का एक्सेस दिया जाता है।अगर आप अलग से नेटफ्लिक्स प्लान खरीदते हैं तो आपको एक महीने के लिए 149 रुपये में नेटफ्लिक्स मोबाइल पैक मिलता है। यूज़र्स नेटफ्लिक्स पर 480p (एसडी) रिज़ॉल्यूशन में वीडियो देख सकते हैं
रिलायंस जियो के दूसरे प्लान 1799 रुपये की बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 3 जीबी डेटा दिया जाता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लान में आपको हर दिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
प्लान की सबसे खास बात ये है कि जियो अपने 1799 रुपये के पैक के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान ऑफर कर रहा है. बता दें कि नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान की कीमत एक महीने के लिए 199 रुपये है. बेसिक प्लान में वीडियोज़ को 720p (HD) रेजोलूशन में देखा जा सकता है.